चारों प्रदेश की पुलिस अपराध रोकने के लिए एक-दूसरे का करे सहयोग

 लोकसभा आम चुनावों को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने व बदमाशों पर लगाम लगाने के लिए इंडिया एक्सपो मार्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखंड के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बार्डर पर जांच तेज करने, एक-दूसरे प्रदेश में शरण लेने वाले अपराधियों को पकड़ने व अपराध रोकने पर मंथन किया गया। चारों प्रदेश के अधिकारियों ने अपराध रोकने के लिए एक-दूसरे के सहयोग का वादा किया। ओपी सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव शुरू हो गया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होना है। चनाव के दौरान अपराधी किस्म के लोग सक्रिय हो जाते हैं। उनके द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है। बदमाशों पर पुलिस को नजर रखनी चाहिए, जो भी लोग आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं उनके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करेंदेखने में आता हैकि एक प्रदेश में पलिस द्वारा सख्त रुख अपनाने पर बदमाश पड़ोसी प्रदेश में भाग जाते हैं और वहां पर छिपकर रहने लगते है। ऐसे में बार्डर  पर जांच तेजी की जानी चाहिए। जिससे भागने वाले बदमाशों को बार्डर पर ही पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा चुनाव में अवैध शराब का आवागमन बढ़ जाता है। इसे रोकने के लिए नियमित जांच होनी चाहिए। यदि बार्डर पर जांच तेजी होगी तो शराब माफिया पर लगाम लगाने में आसानी होगी। ओपी सिंह ने कहा कई बार देखने में आता है कि बदमाश दूसरे प्रदेश में सरेंडर करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में सचना मिलने के साथ ही वहां की पुलिस को बदमाश को गिरफ्तार करना चाहिए। कहा सभी का सम्मलित प्रयास होना चाहिए कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। बैठक में दिल्ली पुलिस के कानुन व्यवस्था सीपी संदीप गोयल, ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार, डीसीपी शाहदरा मेघना यादव, डीसीपी उत्तर पूर्व अतुल ठाकुर, डीसीपी पूर्वी दिल्ली जसमीत सिंह, हरियाणा पुलिस के आइजी रेंज योगेंद्र सिंह मेहरा, पुलिस कमिश्नर फरीदाबाद संजय कुमार, एसपी पलवल नरेंद्र बिजामिया, उत्तराखंड पलिस के आइजी गढ़वाल जोन अजय रौतेला, डीआइजी कुमाऊ जोन अजय जोशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।