सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत करने के लिए डीएचएफएल प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस द्वारा 9वें वार्षिक प्रामेरिका स्पिरिट ऑफ कम्युनिटी अवार्ड्स का आयोजन सैक्टर 29 क्षेत्र स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम में बीती देर सायं किया गया। संस्था के प्रबंध निदेशक व सीईओ अनूप पैबी ने बताया कि आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में ओलंपिक पदक विजेता बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल शामिल हुई । साइना नेहवाल ने कहा कि छात्र देश का भविष्य हैं और उन्हें अपनी वास्तविक क्षमता को बाहर लाने एवं अपने विचारों को हकीकत में बदलने का मौका मिलना चाहिए ताकि एक मजबूत एवं विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे सके। अनूप पैबी बताया कि यह सम्मान सामाजिक सेवा के क्षेत्र में छात्रों के असाधारण प्रयासों हेतु दिया गया। सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट वॉलंटियर्स की तलाश के लिए चलाए गए अभियान के लिए 3500 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें छात्रों का चुनाव किया गया। यह कार्यक्रम प्रडेंशियल स्पिरिट ऑफ कम्युनिटी अवार्ड्स का हिस्सा है, जो कि विदेशों में स्वैच्छिक सेवा पर आधारित सबसे बड़ा युवा सम्मान कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक सामाजिक सेवा की परियोजनाएं के माध्यम से छात्रों में नेतृत्व क्षमता विकास करना हैसंस्था द्वारा 31 छात्रों को पुरुस्कृत किया गया। निर्णायक मंडल में बिदिशा पिल्लई, लियोन प्रॉप, मैथ्यू चेरियन, नीरा अग्निमित्रा, रिचा अनिरुद्ध आदि शामिल रहे।
छात्रों को मिलना चाहिए उनके विचारों को हकीकत में बदलने का मौका: साइना नेहवाल