सभी सरकारी स्कूलों में धूमधाम से मनाया प्रवेश उत्सव


  झिरका में सभी सरकारी स्कूलों में आज प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया नए दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों का स्कूलों में माला डालकर स्वागत किया गया। बच्चों के साथ आए अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में खंड शिक्षा अधिकारी इंदरजीत सिंह मजोका ने बालिकाओं का माला डालकर स्वागत किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय भोंड के मुख्य अध्यापक नाजिम आजाद 29 लड़कियों का दाखिला कराने के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जहां खंड शिक्षा अधिकारी इंदरजीत सिंह मजोका ने सभी लड़कियों का माला डालकर स्वागत किया तथा सभी लड़कियों का नवी क्लास में दाखिला किया इस अवसर पर लड़कियां स्वागत से काफी खुश नजर आई। तथा स्कूल में नई क्लास में खुशी खुशी दाखिला लिया। गौरतलब हैकि पांचवी क्लास के बाद छठी क्लास में तथा नवी क्लास में बहुत सारी लड़कियां ड्रॉप आउट हो जाती है लेकिन इस बार खंड में ड्रॉपआउट के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इसकी अगुवाई विज्ञान प्रवक्ता कुसुम मलिक तथा केयर इंडिया एनजीओ की एएलसी अफसाना बानो कर रही है उनके साथ अध्यापक नाजिम आजाद तथा मेवात कारवां की टीम लगी हुई है उक्त टीम गांव गांव घर घर जाकर लड़कियों को स्कूल लाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके साथ लड़कों को भी गांव के सरकारी स्कूल में दाखिला कराने के लिए विशेष अभियान चला हुआ है, इस अभियान को काफी सकारात्मक रिजल्ट आने वाले हैंखण्ड शिक्षा अधिकारी इंदरजीत सिंह मजोका ने बताया कि इस बार सभी बच्चों का दाखिला नवी तथा छठी क्लास में कराना सनिश्चित करने के लिए सभी अध्यापकों को तथा एसएमसी मेंबर और शिक्षा क्षेत्र में कार्यकारी सामाजिक संगठनों से अपील की गई है कि वो सभी बच्चों का दाखिला कराने के लिए शिक्षा विभाग के शिक्षको की मदद करें।